सरयू नदी में अवैध मत्स्य शिकार की एसडीएम से शिकायत,कार्यवाही की मांग
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज तहसील व कोतवाली क्षेत्र में पट्टे की अवधि बीत जाने के बाद भी सरयू नदी में अवैध तरीके से मत्स्य शिकार किए जाने की शिकायत एसडीएम से की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर कोटहना से जुड़ा है। ग्रामवासी मनमोहन सिंह पुत्र रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि रामनाथ निषाद पुत्र गंगाराम निषाद के नाम मत्स्य का पट्टा 31 मई 2024 तक था,लेकिन समय बीत जाने के बावजूद भी मत्स्य शिकार कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से अविलंब शिकार रुकवाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।