Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नवयुवक कविता लेखक सौरभ शुक्ला ने किया वृक्षारोपण

1 min read

रिपोर्ट -अनवरूल हक

रामनगर /बाराबंकी।बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहडरा के चेचरी गांव निवासी सौरभ कुमार शुक्ला विद्यार्थी जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन खाली समय कविता को लिखना उनकी रूचि बन गई उनकी कविताएं अक्सर सामाजिक परिस्थितियों से संबंधित या पर्यावरण से संबंधित होती है इसी को लेकर उन्होंने कल आपने गांव चेचरी में नीम के वृक्ष का वृक्षारोपण करके लोगों को संदेश दिया कि हम जितना भी पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करेंगे उसका खामियाजा हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा इसलिए हम सभी लोग मिलकर अपनी धरती मां को फिर से हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें जिससे हमारा पर्यावरण प्रदूषित होने से बचे और धरती पर चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई पड़े और कविता लिख कर लोगों को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया….
आओ हम सभी मिल कर इस बात को माने
अपनी धरती माँ को फिर से स्वर्ग बनाना है
मानव जाति ने जो पर्यावरण को है सताया
काट काट के पेड़ धरती को खुब रुलाया है
काट काट पेड़ को मानव ने दूषित कर दिया
धरती माता भी दूषित होके हो गई लाचार है
पेड़ो पौधों को बचाकर वा नाये पेड़ लगाकर
प्रदूषण से अपनी धरती माता को बचाना है
पेड़ हम सभी को देते सांसे जैसे वरदान में
भारी पड़ेगा सबको इनका किया अपमान है
आज प्रण करे सभी एक पेड़ ज़रुर लगाना
धरती माता के बहते अंशुओ को मिटाना है
पृथ्वी वा पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना है
इस समाज और विश्व को खुशहाल बनाना है

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.