शिवांगी तिवारी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
1 min readसंवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।विकासखंड रेहरा बाजार के ग्रामसभा देवरिया इनायत रहने वाली शिवांगी तिवारी ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। ग्रामसभा देवरिया इनायत के विनय कुमार तिवारी की पुत्री शिवांगी ने जेईई एडवांस की परीक्षा में 150 अंक व सी आर एल में 890 वां /ई डब्लु एस 1119 रैंक पर सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। शिवांगी ने बताया कि उसने जेईई मेंस में 98.38 पेरेंसेंटाइल अंक हासिल किया था। शिवांगी नें सी आई एस सी ई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 91.8% व सी बी एस सी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा मैं 94.8%से उत्तीर्ण किया था इंटर की पढ़ाई के बाद शिवांगी जेईई मेंस की परीक्षा की तैयारी कोटा से कर रही थी। शिवांगी का कहना है कि आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर देश की सेवा करना है