ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर साधु नगर बाजार में बालाजी महाराज के विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240611-WA0185.jpg?fit=1024%2C633&ssl=1)
संवाददाता – पवन गुप्ता
साधु नगर/बलरामपुर!तीसरे बड़े मंगलवार पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। नगर क्षेत्र में बाईपास तिराहा साधु नगर पर बालाजी महाराज का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।समस्त बाजार वासियों के द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा
ने भंडारा कार्यक्रम में हनुमान जी महाराज का पूजन,अर्चन किया।भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने प्रसाद वितरण करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा,रमेश चंद्र तिवारी,विष्णु गुप्ता, ने राहगीरों को प्रसाद वितरित कर भंडारे का शुभारंभ किया। इस मौके पर अनिल जायसवाल, जवाहरलाल ,अशोक जायसवाल, सुरेश कुमार, संतोष गुप्ता, नन्हा गुप्ता ,किशन जायसवाल,भगवान पूजन पटेल,अरविंद उपाध्याय सहित समस्त बाजार वासी उपस्थित रहे।