चोरी के सामान के साथ 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर एवं टीम द्वारा आज दिनांक 13.06.2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर में 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद प्लास्टिक गैलन में 15 लीटर डीजल , एक अदद प्लास्टिक गैलन खाली व एक अदद लोहे का रिन्च बरामद होने पर गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175/2024 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया।