Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिले में खनन माफियाओं का आतंक कयाम संबंधित अधिकारी नहीं लग पा रहे हैं अंकुश

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकी। जनपद में उत्तर प्रदेश योगी सरकार का डर खनन माफियाओं के दिलों से कोसों दूर आए दिन अवैध खाना माफिया की खबरें अक्सर समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं लेकिन अवैध खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहे हैं आखिर इन अवैध खनन माफिया के हौसले क्यों बुलंद है कहां से इनको संरक्षण प्राप्त हो रहा है जो लाखों रुपए की मिट्टी खनन करके महंगे दामों में बेच रहे हैं ताजा मामला देवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ जानीपुर का है जहां अंकित यादव नाम का व्यक्ति अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर अवैध खनन को अंजाम दे रहा है निडर अंकित यादव रात ही नहीं बल्कि पूरा दिन ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी खनन कर महंगे दामों में बेच रहा है मऊ जानीपुर कि अगर जांच इंक्वारी कराया जाए तो साफ नजर आ जाएगा कि खनन करने वाले इन माफिया ने 10 फीट तक ऊँचे भीठ को खोद कर मिट्टी को बेचने का काम कर डाला लेकिन अधिकारियों के कानों तक आवाज नहीं पहुंची खनन माफिया धड़ल्ले से खनन को अंजाम दे रहे हैं इस संबंध में जो भी पत्रकार खनन की कवरेज करने पहुंचता है तो उसे वो डरा धमका कर वहां से भगा देते हैं और कहते हैं हमारा कुछ नहीं कर पाओगे हमने अपना सारा जुगाड़ पहले से कर रखा है इसी जुगाड़ को देखने के लिए हमारे रिपोर्टर ने थाना कोतवाली देवां प्रभारी को फोन कर सूचना दी और बताया कि आपके क्षेत्र में अंकित नाम का एक व्यक्ति धड़ल्ले से खनन कर रहा है महोदय क्या आपको इस विषय में कोई जानकारी है और अगर नहीं है तो कृपया इसे दिखाने का कष्ट करें अब देखना यह है इस प्रकरण में देव थाना कोतवाली प्रभारी क्या संज्ञान लेते हैं, अब एक सवाल लिए उठना है। कि आखिर कब इन खनन माफिया पर जिला करता है कार्रवाई या ऐसे ही अवैध खनन कर मलाई मरते रहेंगे यह खाना माफिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.