किसान का बेटा मुकेश वर्मा जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल बन बढ़ाया क्षेत्र का मान
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार/बलरामपुर।विकासखंड रेहरा बाजार के ग्रामसभा किशुनपुर ग्रांट मजरा भुजंग डीह में रहने वाला किसान का बेटा मुकेश वर्मा ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। ग्रामसभा किशुनपुर ग्रांट मजरा भुजंग डीह के राघव राम वर्मा का पुत्र मुकेश वर्मा ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मुकेश वर्मा ने बताया कि घर पर लगातार परिश्रम के बाद यह सफलता प्राप्त हुआ है। । मुकेश वर्मा ने यूपी बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया था उसके बाद पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास करने के बाद घर पर तैयारी करने लगा घर की लमी हालत ठीक न होने के कारण बाहर तैयारी नहीं कर सका परंतु अपने कठिन परिश्रम व लगन से घर पर रहकर तैयारी की और अंत में उसे रेलवे विभाग के जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल की परीक्षा में सफलता प्राप्त हुआ। मुकेश वर्मा के बाबा वा पिता ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मुकेश वर्मा को बाहर तैयारी नहीं करा सके परन्तु उसने कठिन परिश्रम करके यह मुकाम हासिल किया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद क्षेत्र के सतीश चन्द्र वर्मा, लाला राम वर्मा,राम उबारे वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा समेत काफी संख्या में लोगों ने बढ़ाई दी और आगे विकास के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद दिया।