बलरामपुर में ट्रेन के चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति हुई मौत
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बहादुरापुर के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था व्यक्ति, रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
बलरामपुर। एक 50 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेड में आ गया जिसके चलते व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। सूचना के बाद पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। हादसा इतना भयानक रहा है की व्यक्ति का शरीर 2 हिस्सो में विभाजित हो गया है। आसपास के लोग सदमे में है।मामला बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग बहादुरापुर का है जहा पर सोमवार को एक लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चापेड में आ गया जिसकी व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। व्यक्ति बलरामपुर के पिपरा का रहने वाला है। वही पास में उपस्थित लोगो ने बताया कि व्यक्ति रेलवे ट्रैक को पर कर रहा था। कि ट्रेन की चैपड में आ गया ,हादसा इतना भयानक था की व्यक्ति के शरीर दो हिस्सो मे कट गया है। लोगो का कहना है कि यह मंजर देख आसपास के लोगो के दहशत बना हुआ है। लोग हादसे को देखकर भैभीत है।मामले पर जानकारी देते हुए देहात कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद रेलवे पुलिस और देहात कोतवाली पुलिस पहुंची है। वही रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेलिया गया है। मामले की छान बीन की जा रही है।