लूट के माल के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240619-WA0093-1-scaled.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में व प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के नेतृत्व में दिनांक 14.06.2024 को वादी मुकदमा मुरलीधर पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम अमरहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर की तहरीर के आधार पर कि सुदामा ईट भट्ठा बेलहा तुलसीपुर रोड के पास से एक चार पहिया काले रंग की सफारी गाड़ी द्वारा लूट की घटना कारित की गई जिसमें दो लाख चौबीस हजार सोलह रूपये व एक अदद मोबाइल छीनने की बात अंकित की गई थी जिसके आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा अपराध संख्या 344/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि घटना में अभियुक्तगण द्वारा एक चार पहिया काले रंग की सफारी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था ।जिसकी तलाश में सीसीटीवी फुटेज से घटना में प्रयुक्त गाड़ी नंबर यूपी 32 E Y 0080 पाया गया। जिसे आज दिनांक 19. 6. 2024 को ग्राम सिरसिया के आगे गांड़ा बंदी के दौरान अभियुक्तगण रोहित कुमार मिश्रा पुत्र घनश्याम मित्र निवासी काली थान थाना कोतवाली नगर बलरामपुर उम्र 30 वर्ष, किशन मिश्रा पुत्र शेषदत्त मिश्रा निवासी मदपुर पकड़ी थाना गौरा चौराहा बलरामपुर उम्र करीब 23 वर्ष, विपिन उपाध्याय पुत्र ब्रह्मदेव उपाध्याय निवासी कोइलिहा थाना कोतवाली देहात बलरामपुर उम्र करीब 20 वर्ष, रवि पांडे पुत्र राम किशोर पांडे निवासी राउत टीला मुस्तहकम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लूट गए रुपए रूपयों में से 84600 रूपये बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन यूपी 32 E Y 0080 को कब्जे में पुलिस लिया गया। अभियुक्त गण से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया की प्रयुक्त वाहन यूपी E Y 0080 जितेंद्र प्रताप पांडे पुत्र चंद्रभान पांडे निवासी ग्राम गुरचाही थाना कोतवाली इतिहास जनपद बलरामपुर उम्र 32 वर्ष द्वारा लूट में हिस्सेदारी की प्रत्याशा में गाड़ी को दिया गया था एवं डेल्ही वेरी तुलसीपुर का कर्मचारी सत्येंद्र पांडे उर्फ मनीष पुत्र विनय पांडे निवासी ग्राम भैसहवा डीह थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर उम्र 21 द्वारा भी लूट में हिस्सेदारी की बात को लेकर वादी मुकदमा जो पैसों का कनेक्शन कर बैंक में जमा कराता था इसकी सूचना सत्येंद्र पांडे द्वारा अभियुक्त गण को देखकर इस घटना को कारित करने में आपराधिक षडयंत्र के तहत सहयोग किया गया है। जिससे अभियुक्त गण जितेंद्र प्रताप पांडे एवं सत्येंद्र पांडे उर्फ मनीष पांडे को उनके घरों से धारा 392/120 बी भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण को रिमांड हेतु न्यायालय रवाना किया गया। उक्त प्रकरण का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा 25,000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कार किया गया।