क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को ज्ञापन देते भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बलरामपुर
उतरौला(बलरामपुर) बरसात दस्तक देने वाला है नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के आसपास जलभराव से मुक्ति के लिए कोई इंतजाम फिलहाल नही हुआ है।बरसात में कई कार्यालय पानी से घिर जाते हैं।आलम यह है कि मोहल्ला रफी नगर स्थित विधायक आवास,क्षेत्रीय वनाधिकारी कार्यालय व कोतवाली परिसर व तहसील परिसर में जल निकासी के अभाव में जलभराव हो जाता से इनमें कुछ स्थानों पर पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट का सहारा लेना पड़ता है।हालाकि सड़क के पटरियों के दोनों तरफ इंटर लाकिंग तो लगा दिया गया है किंतु जल निकासी की कोई व्यवस्था अब तक नही हुई है।जिसके चलते बरसात के दिनों में नगर के अधिकतर हिस्सों में पानी ही पानी दिखाई पड़ता है।कारण जल निकासी के लिए बने शहर पनाह नाले सब पट चुके हैं जिससे बरसात में एकत्रित हुए पानी महीनों जमे रहते हैं।