विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240622-WA0173-scaled.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर
बजरंगबली का विधिवत पूजा अर्चना के बाद दोपहर 12:00 बजे से देर शाम तक चला भंडारा
बलरामपुर। एमएलके डिग्री कॉलेज हॉकी फील्ड के सामने स्थानीय जन सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।विशाल भंडारा दोपहर 12:00 बजे से देर शाम चला रहा जहां पर स्थानीय बौद्ध परिपथ पर आने जाने वाले एवं बुद्धिजीवियों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया है। विशाल भंडारा एवं पूजा होने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता समाजसेवी प्रकाश चंद्र मिश्रा रहे हैं उन्होंने कहा कि भगवान के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करना सबसे बड़ा सौभाग्य होता है भंडारे के आयोजन से जरूरतमंद को भरपेट भोजन पाने का अवसर मिलता है जो सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता हैभंडारा के पूर्व महाबली हनुमान का पूजा पाठ विद्वत प्रकांड विद्वान एवं ज्योतिष सुरेंद्र त्रिवेदी रहे हैं कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों ने पूजा पाठ के बाद विधिवत शुभारंभ किया विशाल भंडारे के मुख्य आयोजन में अभिजीत त्रिपाठी अजीत चौधरी अनिल पांडे सुरेश कश्यप अभिषेकसिंह सोमेश पांडे विकास त्रिपाठी आदि का विशेष सहयोग रहा है विशाल भंडारे में करीब 1000 से अधिक श्रद्धालु ने प्रसाद के रूप में चावल छोले कचौड़ी पूड़ी ग्रहण किया है आयोजक अभिजीत त्रिपाठी एवं सुरेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह भंडारा विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है इस वर्ष भी महाबली हनुमान का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भंडारे का शुभारंभ किया गया जो देर शाम तक बौद्ध परिपथ हाकी फील्ड के सामने संचालित रहा है। भंडारे में स्थानीय जनमानस के साथ टीचर्स कॉलोनी के शिक्षक कर्मचारी व उनके परिजन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए श्रद्धालुओं को भोजन अपने हाथों परोसा है ।