18 वर्षीय युवती ने छत के कुंडे में दुपट्टे के फंदे से लटक कर की आत्महत्या , पुलिस छानबीन में जुटी
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बलरामपुर
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर।18 वर्षीय युवती ने छत के कुंडे में दुपट्टे के फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली पुलिश ने लाश को पी एम के लिए भेज दिया है। सादुल्लाह नगर के अतरौरा निवासिनी व्यंजन गुप्ता अपनी पुत्री मृतका पलक गुप्ता व एक दस वर्षीय पुत्र के साथ पति अर्जुन गुप्ता से अलग होकर पड़ोसी गांव तकियवा में किराये के मकान में दो वर्ष से रहती थी।शनिवार की रात लगभग आठ बजे व्यंजन गुप्ता व उसका दस साल का बेटा घर के बाहर बैठे थे। पलक घर के अंदर थी ।जो काफी दिनों से बीमार चल चल रही थी।दुपट्टे को छत के कुंडे में फंसाकर फांसी का फंदा बनाकर लटक गयी।मृतका की मां अंदर गई तो देखा पलक छत के कुंडे में बंधे दुपट्टे से लटक रही थी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया।प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि लाश का पंचायत नामा भरकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।मामले की जांच की जा रही है।।