मटियरिया कर्मा सड़कों पर बह रही नाली की पानी भरा रहने से परेशान है ग्रामीण
1 min readरिपोर्ट -सुहेल खान
उतरौला, बलरामपुर। ग्राम सभा मटियरिया कर्मा फाई व्यवस्था पूरी तरह पंगु हो चुकी है। सफाई कर्मी केवल मुख्य राजमार्ग की सफाई को अपना कर्तव्य मानकर इसे पूरा करने में लगे हैं। गलियों के सड़कों की सफाई, नाली की सफाई पूरी तरह डगमगा गई है कई-कई महीने तक नहीं हो रही है। अनेक स्थानों पर नालियों का पानी सड़क पर बहने से गांव के बाहर जाने वाले को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाने वाले मार्ग की दशा शोचनीय है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई कर्मियों के नियमित रूप से न आने के कारण समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।,मोहम्मद नसीम ,मुशाहिद अली, इमरान खान, कल्लू ,हामिद ,सज्जाद समेत अनेक लोगों का कहना है कि सफाई अव्यवस्थित होने के कारण जलजमाव की समस्या हो रही है। मच्छरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान हरिराम का कहना है कि स्वंय जाकर मोहल्ला की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा और सफाई कर्मियों को निर्देशित कर साफ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी।