तेज रफ़्तार दो कार के आमने- सामने भिडंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल
1 min readसंवाददाता – मोहन कुमार
पेहर (बलरामपुर) पेहर बाजार के निकट उतरौला मनकापुर रोड पर दो कार की भिड़ंत हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिसमे उतरौला मनकापुर रोड़ पर
नहीं थम रहा है तेज रफ्तार का कहर आमने-सामने दो गाड़ियों की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप में घायल हुए।घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक चारों घायल खतरे से बाहर बताया गया है। उतरौला मनकापुर रोड घोरचड़ी के पास जो यह हादसा हुआ उस हादसे में मनकापुर की तरफ से आ रही थी ऑल्टो कार उतरौला साइड से क्रेटा कार तेज रफ्तार से आ रही थी दोनों आमने सामने से भिड़ंत हुआ जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें ऑल्टो कार चालक का नाम अरविंद मणि वर्मा चमरूपुर बाजार बताया जा रहा है और सोहेल मेडिकल स्टोर हुसैनाबाद बाजार का क्रेटा कार है चालक नाम सिराज पुत्र मकबूल जो ड्राइवर थे दो लड़कियों को अयोध्या नंदिनी नगर कॉलेज में पेपर दिलाने ले जा रहे थे आरिफा उम्र 20 वर्ष,आयशा उम्र 26 वर्ष बीएससी नर्सिंग का पेपर देने जा रही थी जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई । जब इस संबंध में चौकी प्रभारी पेहर बाजार से जानकारी किया गया तो उन्होने बताया कि हादसे के बारे में जानकारी होने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचकर घटना की छानबीन की जा रही है।