अपर एसडीएम उतरौला के विरोध में वकील संघ ने की बैठक
1 min readरिपोर्ट -सुहेल खान
उतरौला(बलरामपुर) अपर एसडीएम उतरौला राकेश कुमार जयंत के भ्रष्टाचार के विरोध में वकीलों ने गुरूवार को संघ भवन में एक बैठक की और उनके खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। वकीलों का उनके न्यायालय का कार्य बहिष्कार जारी रखा है।वकीलों ने चेतावनी दी है कि उनके रवैए में सुधार न होने तक उनके न्यायालय पर कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वकीलों ने उनके भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी व राजस्व अधिकारियों से की है ।अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि अपर एसडीएम उतरौला के इस भ्रष्टाचारी रवैए पर कई वकीलों ने समय समय पर विरोध किया लेकिन उनके रवैए में सुधार नहीं हुआ। बीते मंगलवार को हनुमान जी का बड़ा मगल व भीषण गर्मी को देखते हुए वकीलों ने न्यायालय पर कार्य बहिष्कार किया था। इसकी सूचना सभी न्यायालय के साथ अपर एसडीएम उतरौला को भेजी गई लेकिन अपर एसडीएम उतरौला वकीलों के प्रस्ताव को न मानते हुए न्यायालय पर न्यायिक कार्य किया। अपर एसडीएम उतरौला के इस रवैए के विरोध में अधिवक्ता संघ उतरौला के कार्यकारणी की बैठक गुरूवार को अध्यक्ष प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें अपर एसडीएम उतरौला के भ्रष्टाचार व वकीलों के प्रस्ताव का अनादर करने पर उनके न्यायालय पर कार्य बहिष्कार जारी रखा वकीलों ने उनके भ्रष्टाचार की सूचना जिलाधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया और उनके खिलाफ जांच करके कार्यवाही की मांग की है।इस मौके पर परशुराम यादव,सफीउल्ला खां,अब्दुल मोईद सिद्दीकी,मारकण्डेय मिश्रा,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,आशीष कशौधन,राम चन्द्र जायसवाल,अखिलेश सिंह,अशोक कुमार दूबे,धर्मराज यादव,विजय श्रीवास्तव,बेनी माधव तिवारी,राम प्रताप चौधरी,राजन श्रीवास्तव,निजामुद्दीन अंसारी योगेश वर्मा,तुलसीराम यादव,दीपक श्रीवास्तव,राम शंकर मौर्य,नसीम अहमद,लालजी मिश्रा आदि मौजूद रहे।