जिलाधिकारी,जनप्रतिनिधियों ने मेधावियों को मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240629-WA0047.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ बलरामपुर
जिलाधिकारी,जनप्रतिनिधियों से 21 हजार का चेक , टैबलेट पाकर खुशी से खिल उठे मेधावियों के चेहरे
मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मेधावियों ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन
सफलता का कोई नहीं है शॉर्टकट , कठिन मेहनत एवं लगन से प्राप्त की जा सकती है सफलता – जिलाधिकारी
बलरामपुर।बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के उत्साहवर्धन एवं सम्मान के लिए जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ।इस दौरान विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी , विधायक गैंसड़ी उपस्थित रहें।इस अवसर पर हाइस्कूल / इंटरमीडिएट में जनपद में टॉप करने वाले मेधावियों ने मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना।कार्यक्रम में हाइस्कूल में टॉप करने वाले 12 मेधावी छात्र/छात्राओं , इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले 15 मेधावी छात्र/ छात्राओं को जिलाधिकारी
द्वारा मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी मेधावियों को 21 हजार का चेक , टैबलेट सौंपा । चेक एवं टैबलेट पाकर सभी मेधावियों के चेहरे खुशी से झूम उठें।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। कठिन मेहनत एवं लगन से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है।सभी मेधावी ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहे एवं भविष्य में मनचाहे क्षेत्र में सफलता प्राप्त करे।सरकार द्वारा मेधावियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी मेधावी कठिन मेहनत एवं लगन से अपने माता पिता, जिला , प्रदेश, देश का नाम रोशन करें।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मार्य , डीआईओएस गोविंद राम, चंदन पांडे ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , विभिन्न इंटर कॉलेज के शिक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।