परसपुर पुलिस ने डाक्टरी कराने के बावजूद नहीं दर्ज की एफआईआर
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
महिला ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, परिजनों में रोष
गोण्डा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलांव डीहा निवासिनी पीड़ित महिला रचना शर्मा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बीते 26 जून दिन बुधवार को अपने पति गंगा प्रसाद शर्मा के साथ खेत में मेढ़ बांधने का काम कर रही थी,तभी शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी जेठानी वंदना शर्मा पत्नी सरजू प्रसाद शर्मा निवासिनी उपरोक्त आईं और भद्दी उन्हें भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़, लाठी डंडे से मारने लगी। शोर मचाने पर लोगों के पहुंचने पर जान बची। विपक्षिनी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। रचना शर्मा के मुताबिक उनके पति उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे थे। घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना परसपुर थाना प्रभारी को दी और अपने पति के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने रचना शर्मा के पति को थाने में बिठा लिया और रचना से कहा कि वह अगले दिन सुबह आयें। अगले दिन जब वह थाने गईं तो पुलिस ने उनकी डाक्टरी करवाई और फिर उनके पति का चालान कर उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के कोर्ट में पेश किया,जहां से उन्हें जमानत मिल गई। पीड़िता रचना के अनुसार उनके हाथ में गंभीर चोटें आई थीं और स्थानीय डॉक्टर ने उन्हें एक्सरे के लिए जिला अस्पताल को रेफर किया था। इसके बावजूद आज तक ना तो उनका एक्सरे करवाया गया और ना ही उनका मुकदमा दर्ज किया गया। घटना 26 जून की है और परसपुर पुलिस ने 27 जून को उनकी डाक्टरी करवाई थी,जिसमें चोट की पुष्टि हुई थी। इसके बावजूद, परसपुर पुलिस ने अभी तक पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, जिससे रचना शर्मा और उनके परिवार में काफी रोष है।