दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240630-WA0018.jpg?fit=720%2C379&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कर्नलगंज- परसपुर मार्ग स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के समीप दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल हो गए। घायलों को सीएचसी परसपुर पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक़ उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना कर्नलगंज-परसपुर मार्ग स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के समीप की है। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम मलौली निवासी माधवराज यादव परीक्षा देने गया था। जहां से शनिवार को बाइक पर अपने दोस्त संतोष के साथ सवार होकर घर वापस लौट रहा था। अभी वह इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचा ही था की पीछे से काफी तेज गति से आ रही बाईक़ ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों युवक़ गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सीएचसी परसपुर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक़ उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।