पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने थाना पचपेड़वा का किया औचक निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट ब्यूरो चीफ बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
पचपेड़वा(बलरामपुर) आज दिनांक- 06.07.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना पचपेड़वा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मालखाना, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, अपराध रजिस्टर व त्योहार रजिस्टर, समस्त दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया गया व समस्त दस्तावेजों के निरंतर अद्यतन करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, आरक्षी बैरक तथा थाना आवास , मेस,भोजनालय आदि की साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, थाना प्रभारी थाना पचपेड़वा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।