Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जल शक्ति मंत्री ने किया ग्राम नसीबगंज में कटान निरोधी कार्य का निरीक्षण

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

जल शक्ति मंत्री ने सतत निगरानी का दिया निर्देश

बरसात से पहले कटान निरोधक कार्य एवं तटबंधों के सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण होने से सभी ग्राम एवं आबादी है सुरक्षित – जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

बलरामपुर।मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह द्वारा तहसील बलरामपुर सदर ग्राम नसीबगंज में राप्ती नदी पर कटान निरोधक कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया । इस दौरान विधायक बलरामपुर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ,पुलिस अधीक्षक विकास कुमार उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने उन्होंने ग्राम वासियों से वार्ता की एवं बाढ़ से पूर्ण सुरक्षा का विश्वास दिलाया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बरसात से पहले कटान निरोधी कार्य एवं तटबंधों के सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करा लिए गए, जिसके फलस्वरुप राप्ती नदी के विकराल रूप के बावजूद सभी ग्राम एवं आबादी सुरक्षित है।उन्होंने बाढ़ खंड के अधिकारियों को तटबंधों की सतत निगरानी किए जाने का निर्देश दिया।राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित ग्रामों में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान सहायक अभियंता बढ़ खंडे आशीर्वाद नाथ अंचल व अन्य जनप्रतिनिधिगण अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.