Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सड़क की हालत बदतर,आवागमन में हो रही परेशानी

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खंड परसपुर के ग्राम पंचायत गुरेटी में सड़क की बदहाली से ग्रामीणों के आवागमन में परेशानी तो होती ही है वहीं नौनिहालों के स्कूल पहुंचने से पहले ही कीचड़ में गिरकर स्कूली ड्रेस खराब हो जाते हैं। जबकि सरकारी दावे की मानें तो हर गांव को काली सड़क से जोड़े जाने की बात कही जा रही है। विकासखण्ड परसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरेटी के रास्ते की हालत बदतर होने से जलभराव बना रहता है। यहां से कड़रू, बटौरा, भोंका गांव को जाने के लिए लोगों को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है। चौरी-बटौरा से भोंका होते हुए परसपुर बाजार को आने के लिए एक मात्र रास्ता होने से इस पर लोगों के छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है। जिससे बारिश के दिनों में जलभराव व कीचड़ से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। परेशानी तो सुबह के समय बच्चों को स्कूल भेजने की होती है। बच्चों के अकेले जाने पर गिरने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से हजारों लोगों का आवागमन होता है। ग्रामीण संजय सिंह, सुशील सिंह, अजय सिंह, अमृत विचार विशाल सिंह, विनोद सिंह, रामनरेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह, सुनील सिंह, जगदीश सिंह, गौरीशंकर सिंह, राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उक्त सड़क को बनवाने के ग्राम प्रधान से लेकर खण्ड विकास अधिकारी तक से कई बार अनुरोध किया गया लेकिन महज आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती रही है। त्रस्त ग्रामीणों ने समस्या का शीघ्र निराकरण कराये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.