जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनमानस की शिकायते, गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश
1 min readरिपोर्ट राम चरित्र वर्मा
भूमि विवाद से संबंधित मामले में राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जाकर जांच करते हुए करे निस्तारण – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता को फोन मिलाकर शिकायतों के गुणवत्तापुर निस्तारण का लिया फीडबैक
जिलाधिकारी ने कहा शिकायतों के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग नहीं होगी बर्दाश्त – जिलाधिकारी
श्रीदत्तगंज(बलरामपुर) माह के दूसरे शनिवार पर थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा द्वारा थाना श्रीदत्तगंज में जनमानस की शिकायतों,समस्याओं को सुना गया एवं उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया एवं दिनांक 22 जून को थाना दिवस में आए शिकायतकर्ताओं के शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का फीडबैक फरियादी को फोन मिलाकर लिया।जिलाधिकारी ने कड़ा निर्देश दिया की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । जनमानस की शिकायत एवं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।भूमि विवाद एवं अन्य लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।इस दौरान संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।