पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240720-WA0280.jpg?fit=1024%2C570&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 20/07/2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा “पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024” एक पेड़ मां को नाम के तहत रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानों में नियुक्त अधिकारी,कर्मचारीगण व जनमानस को अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनकी सही से देखभाल करनें का आह्वान किया।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षण दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती ज्योतिश्री द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में तथा जनपद के अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण द्वारा अपने-अपने कार्यालय,थाना परिसर में अभियान को सफल बनाने हेतु वृक्षारोपण किया गया।