96 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लाह नगर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ, शराब के निष्कर्षण व विक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह थाना सादुल्लानगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2024 को उप निरीक्षक परमानंद चौहान मय हमराह कास्टेबल आशुतोष ,कास्टेबल अनिल नायक द्वारा संदिग्ध व्यक्ति,वाहन की चेकिंग के दौरान चेकिंग हनुमान गढ़ी तिराहा सादुल्लानगर के पास एक व्यक्ति (रवि तिवारी) के कब्जे से 96 शीशी IMPERIAL BLUE 180 ML (कुल 17.28 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 92/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 207 MV act बनाम रवि तिवारी पुत्र कौशल कुमार तिवारी निवासी जखौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।