धुसवा बाजार में जायसवाल मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक सेन्टर का हुआ उद्घाटन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240721-WA0270.jpg?fit=692%2C644&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला बलरामपुर। रविवार को धुसवा बाजार में जायसवाल मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक सेन्टर जमीलुद्दीन खान उर्फ बब्बू क्षेत्र पंचायत ने फीता काट कर उद्घाटन किया क्षेत्र में जायसवाल मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक सेन्टर जरूरत के सामान उचित मूल्य पर खरीद सकेंगे धुसवा बाजार में जायसवाल मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक सेन्टर खुलना बेहद खुशी की बात है। अब लोगों भटकना नहीं पड़ेगा जैसे फ्रिज,कूलर वाशिंग मशीन,टेबल पंखा,छत का पंखा, इन्वर्टर, बैट्री,सोलर, टेलीविजन,एल ई डी, बल्ब,वायर ए सी, मोबाइल, डी टी एच, प्रेस,हीटर, आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान उचित मूल्य पर मिल सकेगा।धुसवा बाजार चौराहे पर अजमल मलिक मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर के सामने जरूरत के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल सकेंगे।वही उक्त सम्बन्ध में जब जयसवाल मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक सेन्टर संचालक दिलीप जायसवाल से बात की गई तो क्षेत्रीय से एक बार जायसवाल मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक सेन्टर पर आने का आग्रह किया।इस मौके पर फखरूद्दीन प्रधान प्रतिनिधि इटईरामपुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य इटईरामपुर जमीलुद्दीन खान उर्फ बब्बू, ,अफरोज चौधरी, हाशमी खान, धर्मेंद्र जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल मो हुसैन आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।