पुलिस टीम ने 02 नफर वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
पचपेड़वा(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2024 को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा वारन्ट मामला सं0 921/04/24 व मामला सं0 591/23/15 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित 02 नफर वारन्टी बरसाती पुत्र तिर्रे उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पिपरा सड़वा बेलभरिया थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर,पुनावासी पुत्र कल्लू निवासी विशुनपुर कोडर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय तुलसीपुर रवाना किया गया।