पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
तुलसीपुर(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर अशोक सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.07.2024 को थाना तुलसीपुर के उप निरीक्षक गुरुसेन सिंह मय हमराह उप निरीक्षक नागेन्द्र यादव, कास्टेबल कमलेश गौड़, कास्टेबल राहुल सिंह पुलिस टीम के द्वारा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 165/24 धारा 307 भादवि0 व 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त विनोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र अशोकलाल निवासी सेमरा हरदो टोला बेलवा थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विनोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र अशोकलाल निवासी सेमरा हरदो टोला बेलवा थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।