पुलिस टीम ने धोखाधड़ी व जालसाजी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लाह नगर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित,वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सादुल्लाह नगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03.08.2024 को मु0अ0सं0 80/2015 धारा 419/ 420/ 467/ 468 /471 भादवि0 3(2)(v) SC/ST Act से सम्बन्धित अभियुक्त लालाराम वर्मा पुत्र गुरु प्रसाद निवासी मद्दौघाट थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।