पुलिस टीम ने पशु क्रूरता अधिनियम के तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण मे व थाना प्रभारी रमन कुमार वर्मा थाना गौरा चौराहा के कुशल नेतृत्व मे थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम उप निरीक्षक सुरेन्द्र वर्मा , उप निरीक्षक ब्रह्मानन्द चौधरी , हेड कांस्टेबल संतोष कुमार गोड़ ,कास्टेबल अभिषेक कुमार यादव द्वारा आज दिनांक 03.08.2024 को मु0अ0सं0 119/2024 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण फारूख पुत्र हबीबुल्ला निवासी सिकरिया उर्फ रामनगर थाना कसया जनपद कुशीनगर ,रामलखन पुत्र सुभाष निवासी खेदनी थाना कसया जनपद कुशीनगर, रामरतन पुत्र सुभाष निवासी खेदनी थाना कसया जनपद कुशीनगर को नौबस्ता कला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।विदित हो कि दिनांक 29.07.2024 को ग्राम भुसैलवा पुल के पास एक ट्रक जिसका नम्बर UP57BT6150 तथा चेसिस नं0 MA1ZN2TTKR1C36105 व इंजन नं0 TTR1C28449 जिस पर 06 अदद गोवंश जिन्दा बरामद हुए थे जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 119/2024 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी।