कृषि विभाग एवं पुलिस टीम ने खाद विक्रेताओं के दुकान पर मारा छापा
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उर्वरक की कालाबाजारी, तस्करी में सम्मिलित उर्वरक विक्रेता पर कराई गई कार्यवाही
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन के में कृषि विभाग एवं थाना पचपेडवा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे दिनांक 02 अगस्त को ग्राम त्रिलोकपुर, थाना पचपेडवा, तहसील तुलसीपुर में मो असलम पुत्र मुस्ताक अहमद के मकान में 15 बोरी यूरिया 10 बोरी सिंगल सुपर फॉस्फेट रखा पाया गया जिसका कोई क्रय रसीद प्रस्तुत नहीं किया गया। मकान, दुकान में चौरसिया ट्रेडर के नाम से गल्ला की दुकान कर रहे। मंगरे चौरसिया ने बताया कि चौरसिया खाद भंडार के नाम से उर्वरक का कार्य जनपद सिद्धार्थनगर में किया जाता है, जहाँ से उर्वरक लाया गया है, परंतु किसी प्रकार का अभिलेख नहीं दिया गया। जिस स्थान पर उर्वरक पाया गया वहाँ से नेपाल राष्ट्र की दूरी 700 मीटर पायी गयी तथा मकान मालिक की नेपाल राष्ट् के कृष्णानगर बस स्टॉप पर घडी मरम्मत की दुकान है। मंगरे चौरसिया पुत्र ढोडे निवासी खुरखुरिया पो ढेकहरी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम- 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत थाना पचपेडवा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। उर्वरक की कालाबाजारी, तस्करी में सम्मिलित उर्वरक विक्रेता एवम अन्य के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।