Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मदरसा जामिया नईमिया अरबी कालेज के प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक तथा अनुचर तत्काल प्रभाव से निलम्बित

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

सुरक्षा कामियों में कमी के कारण छात्रावास के संचालन पर लगाई गई रोक

बलरामपुर।मदरसा जामिया नईमिया अरबी कालेज, अतीक नगर इटवा रोड तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में दिनाँक 01.08.2024 की रात्रि को अत्यंत अपराधिक घटना में कक्षा 02 में अध्ययनत् छात्र अयान पुत्र महफूज आलम ग्रा व पो० भगवानपुर तुलसीपुर बलरामपुर की मृत्यु हो गई । तत्पश्चात मदरसा प्रबन्धक , प्रधानाचार्य द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए मृतक परिवार के परिजनों तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को अवगत कराया गया।उक्त के क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा गहन छानबीन, विवेचना के पश्चात घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि उक्त मदरसें के ही कक्षा-6 के छात्र मो० फरहान रजा पुत्र कमाल अख्तर द्वारा ही घटना को कारित किया गया । आरोपी को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।उक्त के क्रम में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट पर मदरसा प्रबन्ध समिति द्वारा इस घटना में लापरवाही बरतने के कारण मदरसा प्रधानाचार्य, नूर आलम, मो० अहमद, सहायक अध्यापक आलिया तथा अनुचर वारिस अली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा उक्त मदरसा द्वारा संचालित छात्रावास में पायी गयी सुरक्षा कामियों में कमी के कारण छात्रावास के संचालन पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी गयी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.