प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार प्रथम के तीन बच्चे नवोदय विद्यालय में हुए चयनित, बीएसए ने दी बधाई
1 min readरेहरा बाजार(बलरामपुर)प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार प्रथम में इस वर्ष नवोदय विद्यालय में एक साथ फिर से तीन छात्रों का चयन हुआ है जिससे शिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष है। होनहार विरवान के होते चीकने पात.. इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए छात्रा नेहा पटवा , अनमोल गुप्ता और प्रिया नवोदय विद्यालय में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है ,बच्चों के चयन पर शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों और क्षेत्र के लोगों में बहुत हर्ष है । सभी ने विद्यालय परिवार के प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं दी । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर शुभम शुक्ला, पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव, जिला समन्यवक मोहित देव त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा , खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पाठक ,ए. आर. पी. नीरज पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अवधेश श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश पाण्डे, जनपद के कई शिक्षक ,शिक्षिकाओं ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के लिए यह गर्व की बात है की इस विद्यालय से पिछले पांच वर्षों से लगातार नवोदय और विद्याज्ञान स्कूलों में बच्चे चयनित हो रहे हैं। ए आर पी नीरज पांडेय ने कहा कि विद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इसमें पढ़ने वाले गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करके सफलता की ओर आगे बढ़ रहे हैं। विद्यालय परिवार इसके लिए प्रसंशा के योग्य है। बताते चलें की इस विद्यालय से लगातार पिछले पांच वर्षों से प्रतिवर्ष तीन – चार बच्चे नवोदय में चयनित होकर अध्ययन कर रहे हैं । यह बेसिक शिक्षा विभाग के लिय बहुत सम्मान की बात है । शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र, प्रवीण तिवारी ,धर्मेंद्र सिंह , उषा देवी, पम्मी गुप्ता बच्चों की सफलता पर बहुत खुश हैं ।