Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

परंपरागत , गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस- जिलाधिकारी

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

आयोजित होंगें देशभक्ति भावना से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम

बलरामपुर।जनपद में स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा ।स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के विभिन्न सरकारी,अर्द्धसरकारी कार्यालयों, कार्यदायी संस्थाओं, विद्यालयों में पूरे धूमधाम के साथ मनाया जायेगा तथा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में समस्त सरकारी कार्यालय, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा। प्रातः 06ः30 बजे स्वतंत्रता दिवस के प्रति जागरूकता संवर्धन हेतु समस्त शिक्षण संस्थाओं के बच्चों की सम्पूर्ण जनपद के नगर,ग्रामीण क्षेत्रों में तथा तहसील, ब्लाक स्तर विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की अपने-अपने खेल से सम्बन्धित वेशभूषा में तिरंगा प्रभात् फेरी निकाली जायेगी। बलरामपुर में प्रभात् फेरी एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज बलरामपुर से निकाली जायेगी। रूट का निर्धारण बी0एस0ए0 बलरामपुर द्वारा किया जायेगा। प्रातः 07ः00 बजे दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा अमर शहीदों के मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रातः 08ः00 बजे कलेक्ट्रेट, मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। सभी सरकारी,गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः 09ः00 बजे शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राष्ट्रगान का सामूहिक भावपूर्ण गायंन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, काकोरी ट्रेन एक्शन, 1924 विषयक निबन्ध लेखन आदि प्रतियोगितायें कराई जायेगी। प्रातः 09ः30 बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रातः 9ः30 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के छात्र,छात्राओं द्वारा वीर विनय चैराहे पर एकत्र होकर स्वच्छता अभियान के प्रतीक रूपरूप मानव श्रृंखला नगर के प्रमुख मार्गों पर बनाई जायेगी, इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रातः 10 बजे विकास कार्यक्रमों की झांकी विभिन्न विभागों द्वारा विकास भवन से एक साथ निकाली जायेगी, जो कलेक्ट्रेट होते हुये बहराइच रोड से वीर विनय चैराहें पर समाप्त होगी। प्रातः 11ः00 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं मेमोरियल चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, बलरामपुर में मरीजों को फल एवं पौष्टिक आहार का वितरण सम्बन्धित सीएमएस द्वारा किया जायेगा। अपराह्न 02ः00 बजे सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग बलरामपुर द्वारा उपयुक्त स्थान का चयन कर वृहद वृक्षारोपण,वनीकरण का कार्य किया जायेगा। अपराह्न 03ः00 बजे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलरामपुर द्वारा मलिन बस्ती की साफ-सफाई करायी जायेगी। सायं 04ः00 बजे स्टेडियम बलरामपुर में हाॅकी के प्रदर्शनी मैच का आयोजन कराया जायेगा, कार्यक्रम के संयोजक क्रीडाधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी करेंगें। सायं 06ः00 बजे एम0एल0के0 डिग्री काॅलेज बलरामपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.