Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दो स्कूल बसों में हुई भिड़ंत में ड्राइवर सहित दस छात्र घायल, एक गंभीर

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर नकहा बसंत मोड़ पर सुबह लगभग सात बजे दो स्कूल बसों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत दस छात्र घायल हो गए। गनीमत रही कि दोनों बसें आपस में भिड़ने के बाद हाइवे के डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे सड़क किनारे खाई में पलटने से बच गईं,इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जाता है कि हादसे के समय एक बस में करीब 35 तो दूसरी बस में 50 छात्र सवार थे। हादसे मे एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। घायल बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को अनियंत्रित होते देख बस का ड्राइवर राम गोपाल बदहवास हो गया,जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ गई। स्कूल के बच्चों ने बस के ब्रेक को दबा दिया,जिससे बस रुक गई|मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह शहर के दो नामी स्कूलों की बसें बालपुर चौकी क्षेत्र से बच्चों को लेकर जा रही थीं। एक स्कूल के छात्रों को निजी लग्जरी बस से ले जाया जा रहा था। यह बस मैजापुर चीनी मिल से वहां के कर्मचारियों के बच्चों को लेकर आ रही थी,जिसमें 50 छात्र सवार थे। वहीं गोंडा शहर के एक स्कूल की बस नकहा बसंत गांव से करीब 35 बच्चों को लेकर हाइवे पर मुड़ रही थी। तभी चीनी मिल की ओर आ रही बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में नकहा बसंत की ओर से आ रही स्कूली बस के ड्राइवर राम गोपाल वर्मा उम्र करीब 55 वर्ष, कंडक्टर नितिन उम्र 45 वर्ष व चीनी मिल से आ रही बस के ड्राइवर मुकेश कुमार 50 वर्ष को चोटें आईं हैं। इसके अलावा अनमोल 12 वर्ष, आरबी पाठक 10 वर्ष, लक्ष्य प्रताप सिंह 11वर्ष, रुद्र 9 वर्ष, मानवी साहू 14 वर्ष, रुपाली 11 वर्ष प्रतिभा 12 वर्ष घायल हुए हैं। जिन्हें कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छात्रों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है। सड़क हादसे से भयभीत छात्रों ने स्कूल जाने से मना कर दिया। वह लोग घर लौट गए। चोटिल छात्रों को सरकारी एंबुलेंस से इलाज के बाद घर भेजा गया। वहीं कुछ बच्चे अपने परिवार वालों के साथ गए। इस हादसे से बच्चे सहमे दिखे। इस संबंध में कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय से रिपोर्ट मांगी गई है। बस संचालन की जांच की जायेगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.