जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या का निजी डॉक्टरो ने किया विरोध प्रदर्शन
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म करके जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में पूरे देश मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर जगह जगह प्रदर्शन कर विरोध किया जा रहा है इसी क्रम मे विरोध प्रदर्शन के लिए शनिवार को सादुल्लानगर बाजार में निजी डॉक्टरों ने जुलूस निकालकर विरोध जताया जिसका नेतृत्व राज पैथोलॉजी के संचालक अताउल्ला हाशमी ने किया वी वांट जस्टिस लिखी तख्तीयाँ लेकर जुलूस मुबारक मोड़ तिराहे से चलकर गूमा तिराहा होते हुए मुख्य बाजार से होकर मुबारक मोड़ पर आकर समाप्त हुआ जूनियर डॉक्टर के साथ इस घिनौने कृत्य को लेकर डॉक्टरो में काफी रोष देखने को मिला तथा अपनी मांग को लेकर कोलकाता की घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए इस दौरान डॉ.परवेज अहमद,डॉ.परवेज अशरफ,डॉक्टर सादिक खान, डॉक्टर अब्दुल रशीद,डॉक्टर निसार अंसारी, डॉक्टर एहसान उल्ला खान,चांद हाशमी,राज दुबे,अंकित सिंह, चंद,सईद अहमद,डॉ.वसीम,शशि गुप्ता नंदू गुप्ता,अजय गुप्ता,अहमद भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।