कुआनों नदी के गुलरिहवा घाट पर बहा लकड़ी का पुल, आवागमन बाधित
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत इटई अब्दुल्लाह के पास कुआंनो नदी के गुलरेहवा घाट पर पक्के पुल का निर्माण न होने का ग्रामीणों को मलाल है। क्षेत्र के 20 गांवों के लोगों को दुर्गम रास्तों से होकर तहसील व जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर लकड़ी के पुल से आवागमन करने को विवश हैं। पांच माह नदी में पानी अधिक होने के कारण ग्रामीणों का आवागमन ठप हो जाता है क्योंकि पानी के तेज बहाव से नदी पर बना लकड़ी का पुल बह जाता है। उतरौला तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। पक्का पुल न बनने से क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।रतिराम ,बरकतुल्लाह ,शफीक अहमद, मो अतहर, हद्दीस, श्याम नारायण यादव, गंगाराम, राजेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार, रामनिरंजन, योगेंद्र, प्रेमचंद,ओम प्रकाश चौहान, रमेश चौहान ,राम उदार शुक्ला, नजीर अहमद, रियाज अहमद, आदिल का कहना है कि पुल न बनने से इटई अब्दुला, घासीपोखरा, जखौली, सरायखास, दतलूपुर, अचलपुर चौधरी, मनुवागढ़, भिरवा, नेवादा ,नथईपुर कानून गो लौकियां ताहिर, कुरथुआ खानपुर, मद्दोघाट, गोकुलबुजुर्ग सहित 20 गांव के करीब 30 हजार लोग जिदगी दांव पर लगाकर लकड़ी के पुल से आवागमन करते हैं। इन गांवों के लोगों को तहसील व जिला मुख्यालय तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता। राजेश जायसवाल, पतिराम,पंकज मिश्र, मल्हू, सईद अहमद, रक्षाराम, शकील अहमद ने बताया कि पुल न बनने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी इस गंभीर समस्या के निस्तारण की पहल नहीं की। इससे लोगों की परेशानी नहीं कम हो पा रही है।