एनपीएस- यूपीएस के विरोध मे 26 को अटेवा निकालेगा आक्रोश मार्च – अमर यादव
1 min readसंवाददाता – अमरनाथ शास्त्री
गोंडा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए विगत कई वर्षों से आंदोलन कर रहे अटेवा के बैनर तले 26 सितम्बर को गोंडा जिले मे एनपीएस – यूपीएस के विरोध मे आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। यह जानकारी देते हुए अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि पिछले कई सालों से देश भर के शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलित हैं,जिसको लेकर लगातार सरकार तक आवाज पहुंचाई जा रही हैं। किन्तु इस मुद्दे पर किसी प्रकार का विचार न करके अब एनपीएस की तरह यूपीएस भी लाकर थोप दिया गया जिसकों लेकर शिक्षकों कर्मचारियों मे रोष व्याप्त है। जिसको लेकर अब पूरे देश मे बड़ा आंदोलन करने की तैयारी हो रही है। केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये यूपीएस को एनपीएस से भी घातक बताया है। अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु के आह्वान पर 26 सितम्बर को पूरे देश के हर जिले शिक्षकों कर्मचारियों द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर संदेश दिया जाएगा कि पुरानी पेंशन ही बहाल की जाए। गोंडा मे आयोजित इस आक्रोश मार्च मे शिक्षा विभाग, सिंचाई, राजस्व, पंचायती राज, स्वास्थ्य, पीडब्लूडी, सहित लगभग सभी विभागों के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जिनके द्वारा 26 सितम्बर को दोपहर 3 बजे गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक हजारों की संख्या मे आक्रोश मार्च निकालकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र सौंपा जाएगा।