Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

टाइनी टॉट्स इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर)उतरौला बाजार स्थित टाइनी टॉट्स इंटर कॉलेज में बुधवार को एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की मेधावी छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करना था। समारोह की अध्यक्षता आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता ने की।इस विशेष अवसर पर कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक की कई छात्राओं को नेशनल स्पेस डे पर उनके उत्कृष्ट प्रोजेक्ट प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा 6 की छात्रा सेजल, संजनी, सायरा, अनम, जानवी, कक्षा 7 की छात्रा रमसा, संध्या, इकरा, मन्तशा प्रथम, मन्तशा द्वितीय, सानिया, किंजल, मारिया, सामिया सिद्दीकी, कक्षा 8 की छात्रा उमामा, रेहाब, मिस्बाह, सानिया खातून, मदीहा, अंशिका और कक्षा 9 की छात्रा जीनत, संध्या, रिचा, रहनुमा और निदा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और इसके माध्यम से ही बच्चे अपने जीवन में ऊँचाइयों को छू सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अनुशासन और समर्पण के महत्व को भी समझाया।विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने बच्चों को अनुशासन में रहने और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर देते हुए बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ डॉक्टर, इंजीनियर, और वैज्ञानिक बनकर समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान बना रही हैं और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियाँ दो घरों की रौनक होती हैं, और उनकी शिक्षा और समझदारी से दो घरों की समृद्धि सुनिश्चित होती है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से अपील की कि वे बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।समारोह का समापन विद्यार्थियों और अतिथियों के बीच प्रसन्नता और प्रेरणा का संचार करते हुए हुआ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.