जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक संपन्न , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के अध्यक्षता में स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति एवं जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार बंधु की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने उद्यमियों एवं व्यापारियों को शिकायतो, समस्याओं एवं सुझावों को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उद्यमियों,व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गत बैठक में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली तथा जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, विद्युत भार स्वीकृति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ,उ0प्र0 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश मित्र, आदि की प्रगति की समीक्षा की।उन्होने स्वरोजगार योजनाओं में सब्सिडी पर ऋण आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए ऋण उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया दिए।बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की गई , समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिया की पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन करे।बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए जिस पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान कराए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, उपायुक्त उद्योग राजेश पांडे, सहायक मैनेजर अखिलेश सिंह, मण्डी सचिव, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रमेश पाहवा, व्यापार मंडल सचिव, उद्यमी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।