Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल व ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

1 min read

रिपोर्ट -सर्वेश कुमार भारती

खुली बैठक में कोटे के चयन को रद्द कर पुनः चुनाव कराने की किया मांग

लहरपुर सीतापुर।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल व ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को देकर ग्राम मुशियाना में खुली बैठक में कोटे के चयन को रद्द कर पुनः चुनाव कराए जाने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, अभिषेक शुक्ला, जय वर्मा, आराध्य बजरंगी, नीरज बजरंगी, सर्वेश बजरंगी, शुभ बजरंगी, शिव शंकर बजरंगी, राम गोपाल बजरंगी, सरवन बजरंगी सहित भारी संख्या में ग्राम मुशियाना के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को दिया। ज्ञापन में आरोप है कि विगत 25 सितंबर को गांव में उचित दर विक्रेता का खुली बैठक में चयन होना था जिसमें गांव के तीन लोगों ने कोट के लिए अपना अपना नाम दिया था परंतु ग्राम प्रधान द्वारा सांठ गांठ करके समूह का प्रस्ताव करा दिया गया था जो कि गलत है आरोप है कि गांव के प्रधान द्वारा गरीब महिलाओं बेटियों को लालच देकर वोटिंग करवाई गई थी जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन्हें भगा दिया गया। बजरंग दल ने मांग की है कि उक्त कोटे के चयन के लिए खुली बैठक कर पुनः चुनाव कराया जाए अगर 3 दिन के अंदर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो सभी लोग मजबूर होकर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय, सचिन कुमार, नीरज, परशुराम कश्यप, विष्णु कुमार, रामजीवन, सर्वेश, पंकज, सुनील कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, पवन, सुरजीत कुमार, सरोज, रामबाबू, अनुराग सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.