यूपी-112 ने तत्काल पहुंचकर महिला की बचायी जान
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
काउंसलिंग कर परिजनो को किया सुपुर्द
रेहरा बाजार,बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपदीय यूपी-112 को कम से कम रिस्पांस टाइम पर मौके पर पहुंचकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर उत्तरी योगेश कुमार के पर्यवेक्षण में दिनांक-30/09/2024, समय 23:58बजे, इवेंट न0-51785, कालर घटना स्थल थाना क्षेत्र रेहरा बाजार जिला बलरामपुर ने काल करके बताया कि एक महिला फांसी लगा कर आत्महत्या करने जा रही है तत्काल पुलिस सहायता चाहिए।इस सूचना पर तैनात पीआरवी 2492 तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा तो पति-पत्नी का विवाद हुआ था पत्नी फांसी लगाने जा रही थी तुरंत मौके पर पीआरवी पहुंची देखा तो फांसी लगाने से रोका गया तथा समझाते हुए महिला व परिजनों की काउंसलिंग की गयी तथा बताया गया कि जीवन अनमोल होता है भविष्य में ऐसा कदम कभी न उठाए।