25 हजार का इनामिया अन्तर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
कब्जे से चोरी गया माल भेड़, मोबाइल, पायल, माला, अंगूठी, कान का टप्स, बिछुआ व रु0 2 हजार बरामद
बलरामपुर।दिनांक 14/15.08.2024 की रात्रि में ग्राम शिवानगर चयपुरवा भैरवा नहर के पास से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेड़ो की चोरी कर लिया गया था जिसके संबंध में थाना महारागंजतराई पर मु0अ0सं0 115/24 धारा 310(2)/317 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था उक्त घटना से संबंधित 04 शातिर चोरो को दिनांक 10/09/24 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए शातिर चोर जिस पर रु0 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था को आज दिनांक 03.10.24 को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।उक्त अन्तर्जनपदीय शातिर चोर के विरुद्ध जनपद व आसपास के जनपदो में गैगेस्टर, चोरी, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओ से संबंधित 27 अभियोग पंजीकृत है।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्र अन्तर्गत चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश कुमार तिवारी थाना महराजगंज तराई बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में- थाना महाराजगंज तराई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 115/2024 धारा 310(2)/317 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित रु0 25 हजार का पुरस्कार घोषित अन्तर्जनपदीय शातिर चोर विधायक उर्फ पुनिया उर्फ पुन्ने उर्फ पूनी पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम खटिकनपुरवा इन्स्पेक्टरपुरवा मश0 दिनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को रेलवे क्रासिंग कौवापुर थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया उक्त गिरफ्तार अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा रु0 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त विधायक उर्फ पुनिया उर्फ पुन्ने उर्फ पूनी पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम खटिकनपुरवा इन्स्पेक्टरपुरवा मश0 दिनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के कब्जे से उपरोक्त चोरी से संबंधित 02 राशि भेड़ तथा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा क्षेत्र से चोरी गया सामान एक अदद मोबाइल मय सिम, 2000 रूपया नगद, एक जोड़ी पायल, एक अदद माला, 2 अंगूठी, 2 अदद कान का टप्स एवं 5 अदद बिछुआ समस्त सफेद धातु व थाना ललिया जनपद बलरामपुर क्षेत्र से चोरी गया सामान एक जोडी पायल, एक अदद माला, 2 अंगूठी सफेद धातु बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त विधायक उर्फ पुनिया उर्फ पुन्ने उर्फ पूनी द्वारा बताया गया कि मै और मेरे साथियो द्वारा 14/15.08.2024 की रात्रि में ग्राम शिवानगर चयपुरवा भैरवा नहर के पास से भेड़ो की चोरी कर पिकअप में लाद ले जाया गया था इसके साथ ही जनपद गोण्डा थाना खरगूपुर क्षेत्र में चोरी तथा बलरामपुर के थाना ललिया क्षेत्र में भी चोरी करना स्वीकार किया गया उक्त गिरफ्तार यह भी बताया गया कि चोरी करने से पहले बंद घरो की रेकी कर ली जाती है तथा रात्रि में चोरी की घटना अंजाम दिया जाता था।अभियुक्त विधायक उर्फ पुनिया उर्फ पुन्ने उर्फ पूनी पुत्र मेवालाल के पूर्व का आपराधिक है।अन्तर्जनपदीय शातिर चोर के विरुद्ध जनपद व आसपास के जनपदो में गैगेस्टर, चोरी, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओ से संबंधित 27 अभियोग पंजीकृत है।