जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान संपन्न
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने गंभीरतापूर्वक सुनी जनमानस की समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश
भूमि विवाद व लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करे निस्तारण – जिलाधिकारी
तुलसीपुर,बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस से संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं कतिपय शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया । उन्होंने शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन अपने कार्यालयों में प्रातः 10 से 12 जनता दर्शन करते हुए जनमानस की समस्याओं, शिकायतों का सुने जाने तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने , आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतकर्ता से फीडबैक लेते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,एसडीएम तुलसीपुर , जिला विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार तुलसीपुर, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।