जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मूर्ति विसर्जन स्थल सिसई घाट का निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
जिलाधिकारी ने साफ सफाई बैरिकेडिंग ,पार्किंग ,प्रकाश आदि व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
घाटों पर मूर्ति विसर्जन को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सभी संबंधित विभाग सभी तैयारिया समय से कर ले पूर्ण – जिलाधिकारी
बलरामपुर।नवरात्री त्योहार के मूर्ति विसर्जन को सकुशल रूप से संपन्न कर जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा तहसील बलरामपुर में मूर्ति विसर्जन स्थल सिसई घाट का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने घाट पर बैरिकेडिंग व्यवस्था, साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जेसीबी से विसर्जन स्थल, घाट को समतल किए जाने एवं प्रवेश एवं निकासी मार्ग की मरम्मत किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा की मूर्ति विसर्जन के दौरान घाट पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की जाएगी।विसर्जन के दौरान घाट पर मेडिकल टीम, गोताखोर एवं नाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी तीन दिन के भीतर विसर्जन स्थल घाट पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी।