Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस पाठशाला लगाकर बालिकाओं, महिलाओं को किया गया जागरूक

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

उतरौला,बलरामपुर।उपजिलाधिकारी उतरौला व क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा मिशन शक्ति अभियान के क्रम में थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रमवापुर कला व मधपुर में सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस की पाठशाला लगाकर सेल्फ डिफेन्स,सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, साइबर अपराधों व मादक पदार्थों के सेवन एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया गया।आज दिनांक 07.10.2024 को उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह द्वारा मिशन शक्ति फेज 0.5 अभियान के क्रम में थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रमवापुर कला व मधपुर में पुलिस की पाठशाला लगाकर जागरुक करते हुए सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान व नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई ।क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया तथा आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करने हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112,एबुलेंस सेवा102/108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260/1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया। सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, साइबर अपराधों तथा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुक्सान,दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया।इस दौरान सभी को बताया गया कि एईपीएस फ्राड से बचने के लिए हमेशा आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लाक करके रखें। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बताये गये किसी एप को डाउनलोड न करें, साइबर अपराधियो द्वारा स्क्रीनशेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर आपका फोन एक्सेस करके उसका गलत उपयोग किया जा सकता है।किसी भी दशा में अपना व्यक्तिगत विवरण किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाले विज्ञापनों से खरीदरी में हमेशा सावधान रहें। खरीदरी हमेशा किसी भी ई- कामर्श वेबसाइट की आफिशियल वेबसाइट अथवा अधिकृत एप से ही करें।सोशल मीडिया एकाउन्ट पर हमेशा टू-स्टेप वेरीफिकेशन आन रखें तथा मजबूत पासवर्ड बनायें।ठगी का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर अथवा भारत सरकार द्वारा जारी नंबर 1930 पर कॉल करें। किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम से सम्बन्धित आनलाइन शिकायत भारत सरकार द्वारा जारी अनलाइन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in के माध्यम से करें।इस दौरान थाना प्रभारी संजय कुमार दुबे, एंटीरोमियो टीम हेड कांस्टेबल अनिल यादव, महिला कास्टेबल रिचा अग्निहोत्री, महिला कास्टेबल वर्षा सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.