अलग अलग थाना अन्तर्गत छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखा किया बरामद,सात आरोपी गिरफ्तार
1 min readसंवाददाता – विजय कुमार
गोन्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल अवैध पटाखा विक्रेताओं पर हुऐ सख्त जिसके मद्देनजर अलग-अलग तीन थानों से काफी मात्रा में अवैध पटाखा,पटाखा विक्रेताओं के यहां से छापेमारी कर बरामद किया।विभागीय जानकारों के मुताबिक थाना तरबगंज अन्तर्गत बेलसर गांव में बीते दिनों हुई भयानक पटाखा विस्फोट को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी थानों को अवैध पटाखा व अवैध पटाखा विक्रेताओं पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था।जिसको लेकर छापेंमारी शुरू हो गई।इसी क्रम मनकापुर, नवाबगंज,कटरा बाजार सहित नगर कोतवाली गोन्डा में अवैध पटाखा विक्रेताओं के यहां छापेमारी कर लाखों के अनेक प्रकार के पटाखा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,तो वही अवैध पटाखा विक्रेता कोतवाली नगर से दो आरोपी और थाना मनकापुर से दोनों आरोपी तथा नवाबगंज से एक आरोपी व कटरा से दो आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।जन चर्चा के अनुसार आने वाले दुर्गा पूजा, दीपावली के त्योहार को देखते हुए अवैध पटाखा विक्रेताओं के द्वारा पटाखों का भण्डारण कर लिया जाता है और फिर इसकी विक्री अवश्यकता अनुसार की जाती है।फिर हाल बेलसर जैसी घटना आगे न हो उसको लेकर पुलिस प्रयास कर रही है और अवैध पटाखा विक्रेताओं पर नजर रख रही है।वही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना तरबगंज अन्तर्गत बेलसर गांव में हुऐ घटना को लेकर एक चौकी प्रभारी सहित दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है तथा घटना की जांच गहनता से कराई जा रही है।