Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जयगुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा का किया गया जोरदार स्वागत

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

रेहरा (बलरामपुर)13 अक्टूबर। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज महाराज कल अपनी जन जागरण यात्रा के साथ जिला बलरामपुर रेहरा बाजार के ग्राम सहजौरा के राजकीय हाईस्कूल में पड़ाव किया। आयोजित सत्संग सभा में अपने संबोधन में संत जी ने कहा कि यह जो कुछ भी आपको दिखाई–सुनाई देता है। यह सब माया की छाया है। एक निश्चित समय के लिए आपको अच्छे–बुरे कर्मों के हिसाब से जात–बिरादरी, धन–दौलत, पद–प्रतिष्ठा में आपका जन्म हो गया। जब सांसों की पूंजी खत्म होगी तो अपना दिया हुआ सब सामान वह यही रखवा लेगा। सुई की नोंक के बराबर भी सामान यहां से लेकर नहीं जा सकते और जिस शरीर पर बड़ा गुमान करते हो यहीं पर जलाकर राख कर दिया जाएगा या जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया जाएगा। सोंचो आपके साथ क्या जाएगा? इसलिए अभी वक्त है। खेती, दुकान, दफ्तर का काम मेहनत ईमानदारी से करने के बाद 24 घंटे में से घंटा दो घंटा समय निकालकर भगवान का भजन कर लो, खुदा की इबादत कर लो। यही भजन, इबादत जीवात्मा,रूह नर्कों,दोजाखों में जाने से आपको बचाएगा। इसी मनुष्य शरीर में दोनों आंखों के बीच में जीवात्मा बैठी है। इसी में उस मालिक की रचना को देखने के लिए तीसरा नेत्र (शिव नेत्र), नुक्ताई सफेद है। साथ ही उस देश से आने वाली आकाशवाणी, कलमा को सुनने के लिए तीसरा कान है। जब आपको प्रभु की प्राप्ति करने वाले संत महात्मा मिल जाएंगे रास्ता बता देंगे और अपना सहारा दे देंगे आप त्रिकालदर्शी हो जाएंगे और आपका जीवन धन्य हो जाएगा। महाराज जी ने साधना करने का तरीका भी बताया।बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी ने कहा साधना करने के लिए मानव धर्म, इंसानी मजहब अपनाने की जरूरत है। आपके अंदर एक–दूसरे की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने, दया भाव रखने, अहिंसा जैसे गुणों को अपनाने की जरूरत है। उस ईश्वर के यहां जो भी आप कर्म करते हो बराबर लिखा जा रहा और उसकी रील भी तैयार हो रही। उसके दरबार में आप गुनाहों से इनकार नहीं कर सकते।महाराज ने शाकाहारी बनने, शराब जैसे घातक नशों को त्यागने, आंखों में मां–बहन–बेटी की पहचान कायम रखने की पुरजोर अपील की तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों से परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज द्वारा चलाए गए अच्छे समाज के निर्माण के अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने आगामी 8 से 12 दिसंबर तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आयोजित होने वाले विशाल पवन वार्षिक भंडारा मेला में आने का न्योता दिया।इस अवसर पर बलरामपुर संगत के अध्यक्ष शेषराम यादव, घिराऊ प्रसाद पू. प्रधान,हबीबुल्ला, राजेश कुमार जायसवाल, अनीस खान, सलाहुद्दीन, मलिक असलम, धर्मेन्द्र वर्मा,शफीक विद्यालय प्रबंधक, अमर प्रताप वर्मा, पप्पू सिंह, फूलकुमार यादव आदि सहित सरायखास, सहजौर, नथईपुर कुंवर गांवों के कई संभ्रांत व्यक्ति तथा सहयोगी संगत रायबरेली के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, संतशरण यादव, हरिकेश सिंह, बंश बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।कार्यक्रम के बाद धर्म यात्रा जिला गोंडा के विकासखंड बमनजोत के ग्राम हसनापुर के लिए प्रस्थान करेगे। यहां कल (आज) प्रातः 11:30 बजे से सत्संग करेंगे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.