महदेईया बाजार में धूमधाम से निकला दशहरे का जुलूस
1 min readसंवाददाता – सुहेल खान
महदेईया,श्रीदत्तगंज(बलरामपुर)- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व ब्लॉक श्रीदत्तगंज मुख्यालय समेत महदेईया बाजार व आस पास क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। आकर्षक झांकियों के बीच विजयदशमी जुलूस निकाल कर प्रतिमा विसर्जन की गई। सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस मार्ग में व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस मार्ग में भक्तों ने प्रसाद वितरित कर जलपान कराया।महदेईया बाजार का जुलूस दुर्गा मंदिर से लेकर मुजहना गांव तक गया। पुनः पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए शुक्लागंज होते हुए गुमड़ी घाट पहुंचा और सभी प्रतिमाएं विसर्जित की गईं।जुलूस के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एहतियातन बाजार की सारी दुकानों को बंद रखा गया। मस्जिद के इर्द गिर्द काफी चौकसी बरती गई। जुलूस के दौरान राकेश ट्रेडर्स के सौजन्य से 251 किलो लड्डू वितरित किया गया और श्रद्धालुओ को जलपान कराया गया।जुलूस में शामिल बैंड-बाजें धार्मिक धुने बजाकर वातावरण का राममय बनाए हुए थे। इसके अलावा जुलूस में शामिल झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इस अवसर पर भाईलाल गुप्ता,दिलीप गुप्ता, विनोद गुप्ता, अतुल गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल गुप्ता, बृजेश गुप्ता, सुनील,दिव्यांशु गुप्ता व शिवांश आदि उपस्थित रहे।सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस मार्ग में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। प्रभारी निरीक्षक उतरौला, थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज व चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सुरक्षा की कमान संभाले रहे।