जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक कीर्तिवर्धन सिंह केंद्रीय राज्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई संपन्न
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
जनप्रतिनिधिगणों के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें अधिकारी, पारदर्शी ढंग योजनाओं का पात्रों को दे लाभ – सांसद गोंडा शकीर्तिवर्धन सिंह राज्य मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन ,विदेश मंत्रालय
बैठक में सांसद गोंडा, केंद्रीय राज्यमंत्री ने नए विद्युत उपकेंद्रों के लिए भूमि के चयन में तेजी लाते हुए निर्माण शीघ्र प्रारंभ किए जाने का दिया निर्देश
सांसद गोंडा केंद्रीय राज्यमंत्री ने विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का किया समीक्षा, दिए आवश्यकता दिशा निर्देश
बलरामपुर।जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह राज्य मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, विदेश मंत्रालय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न हुई।इस दौरान विधायक बलरामपुर पलटूराम , विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष उतरौला, नगर पंचायत अध्यक्ष तुलसीपुर,गैंसड़ी, सांसद श्रावस्ती प्रतिनिधि, विधायक गैंसड़ी, ब्लॉक प्रमुखगण उपस्थित रहे।इस दौरान सांसद गोंडा व राज्य मंत्री द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जन प्रतिनिधिगणों के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किए जाने एवं पारदर्शी ढंग से पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधिगणों द्वारा दिशा की बैठक में उठाई गई जनसामान्य से जुड़ी शिकायत एवं समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।उन्होंने जनपद में 05 नए विद्युत उपकेंद्रों के लिए जमीन चयन में तेजी लाए हुए निर्माण प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया।बारिश के दौरान पहाड़ी नालों से फैलने वाले पानी को रोकने के लिए पहाड़ी नालों की डिसेल्टिंग की कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।उन्होंने कृषि विभाग एवं अन्य कृषि संबंधित विभागों द्वारा कृषि कल्याण कार्य योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कृषि मेले आदि के माध्यम से किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान डीएफओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।