Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ट्रक की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप ले घायल

संवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा

छपिया/ गोण्डा।ट्रक के चपेट में आने से एक महिला समेत तीन गंभीर रुप से घायल हो गए। छपिया थाना क्षेत्र के तेंदुआ रानीपुर निवासी श्रवण वर्मा पुत्र चुलबुल अपने पत्नी शांति देवी व पुत्र अमन के साथ थाना क्षेत्र में ही स्थित तेजपुर बरसैनिया अपने सुसराल जा रहे थे। तभी मसकनवा बाजार में ट्रक के चपेट में आने से पति पत्नी समेत पुत्र घायल हो गए। दुर्घटना इतना भीषण था कि शांति देवी ट्रक के पहिया के नीचे हाथ फंस गया कड़ी मसक्कत के बाद पहिया के नीचे से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया पहुंचाया। जहा पर हालात गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज करने के बाद मेडिकल कालेज दर्शन नागर अयोध्या के रेफर कर दिया गया हैं। थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि श्रवण वर्मा पुत्र चुलबुली उम्र 43 वर्ष उनकी पत्नी शांति उम्र 38 वर्ष व उनके पुत्र अमन वर्मा उम्र 20 वर्ष ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर मिलने पर अन्य कार्यवाही की जायेगी।।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.